रायपुर लोकसभा क्षेत्र की मतगणना – डाक मतपत्रो की गणना सुबह 8 बजे से, ईवीएम की 8.30 बजे से

रायपुर : 23 मई को रायपुर लोकसभा क्षेत्र की होने वाली मतगणना के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने चार केन्द्रीय प्रेक्षकों की नियुक्ति की है। इनमें विधानसभा क्षेत्र 45-भाटापारा और 46-बलौदाबाजार के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री चन्द्रशेखर को, 47-धरसींवा, 48-रायपुर ग्रामीण व 52-आरंग के लिए आंध्रप्रदेश के प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री के. चन्द्रशेखर राव को, 49-रायपुर पश्चिम, 50-रायपुर नगर उत्तर के लिए भाप्रसे  के अधिकारी के श्री केशव कुमार पाठक को तथा 51-रायपुर दक्षिण, 53-अभनपुर के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री एस. गोपालन आर. की नियुक्ति की गई है।
भाटापारा और बलौदाबाजार विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना बलौदाबाजार में होगी तथा हर राऊंड के गणना के बाद उसकी जानकारी रायपुर के मतगणना केन्द्र शासकीय इंजीनियरिंग कालेज सेजबहार जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर डॉ. बसवराजु एस. को भेजी जाएगी। इसके बाद सभी विधानसभा क्षेत्रों की गणना को जोड़कर हर राऊंड के बाद प्राप्त मतों की घोषणा जिला निर्वाचन अधिकारी व्दारा की जाएगी। उल्लेखनीय है कि 23 मई को सबसे पहले प्रातः 8 बजे से डाक मतपत्रों की मतगणना शुरु होगी। इसके साथ ही प्रातः 8.30 बजे से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में डाले गए मतों की गणना की जाएगी। रायपुर इंजीनियरिंग कालेज सेजबहार में मतगणना की तैयारी लगभग पूरी हो गई है।

मतगणना स्थल पर मीडिया सेन्टर स्थापित

प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों के लिए शासकीय इंजीनियरिंग कालेज सेजबहार मतगणना स्थल के आडिटोरिम में मीडिया सेन्टर की स्थापना की है। जहां इंटरनेट, टेलीफोन, फैक्स, टीवी तथा फोटोकापी आदि की व्यवस्था की गई है। यहीं से सभी मीडिया प्रतिनिधि मतगणना स्थल में जा कर मतगणना प्रक्रिया का अवलोकन कर सकेंगे। मीडियाप्रतिनिधि मतगणना स्थल में बनाए गए मीडिया सेंटर तक अपने मोबाईल फोन ले जा सकेंगे।

मतगणना कर्मियों के लिए कलेक्टोरेट से रहेगी बस की व्यवस्था

लोकसभा निर्वाचन-2019 के अंतर्गत रायपुर लोकसभा क्षेत्र क्र. 08 की मतगणना 23 मई को शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय परिसर ई-ब्लॉक सेजबहार रायपुर में की जाएगी।  मतगणना कार्य में लगे अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मतगणना स्थल तक ले जाने के लिए 23 मई को सुबह 5 एवं 6 बजे के बीच कलेक्टोरेट परिसर रायपुर से वाहन की व्यवस्था रहेगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव पाण्डेय ने बताया कि जिन्हें वाहन से जाना है वो सुबह 5 बजे से 6 बजे के बीच कलेक्टोरेट परिसर में उपस्थित हो जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *