आमिर खान की Lal Singh Chaddha के लिए पहली बार Kareena Kapoor को देना पड़ा ऑडिशन

Lal Singh Chaddha: एक्ट्रेस करीना कपूर ने अभी तक कभी ऑडिशन नहीं दिया लेकिन जिदंगी में पहली बार किसी फिल्म के लिए उन्हें ऑडिशन देना पड़ा। वह फिल्म किसी और की नहीं बल्कि मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा है। खुद करीना ने इस बात का खुलासा किया है।

करीना ने राजीव मसंद को एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उसे फीमेल लीड के लिए ऑडिशन से गुजरना पड़ा था क्योंकि आमिर 100 प्रतिशत संतुष्ट होना चाहते थे। करीना ने खुलासा किया कि 19 साल के लंबे करियर में यह पहला मौका था जब उन्होंने किसी फिल्म के लिए ऑडिशन दिया। करीना ने कहा, ‘मैं जानती थी कि आमिर कैसे है। वह 100 प्रतिशत श्योर होना चाहते थे। मुझे आमिर का कॉल आया। उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि तुम यह फिल्म सुनो और मैं बहुत एक्साइटेड हूं। इसलिए जह मैंने स्क्रिप्ट सुनी और तुरंत उन्होंने मुझे कॉल किया और कहा कि कुछ सीन्स पढ़ ले। मैं चाहता हूं कि तुम कुछ सीन्स कर लो। मैंने तुरंत कहा क्या। मैंने कभी ऐसा नहीं किया। मैंने सोचा ये क्या बकवाल है। लेकिन मैं खुद को देखना चाहती थी कि मैं यह कर पाती हूं या नहीं और इसमें कुछ गलत नहीं था।’

पहले ऑडिशन के बारे में करीना कपूर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि समय बदल रहा है और अगर मैं इवोल्व नहीं होती हूं और मैं किसी दीवा की तरह व्यवहार करती हूं..तो यह सही नहीं। सैफ ने मुझे कहा कि इसमें क्या गलत है। अल पचीनो भी अपने पार्ट के लिए टेस्ट देते थे। इसमें कुछ गलत नहीं क्योंकि आखिरकार हम एक्टर्स और आर्टिस्ट्स हैं।’

बता दें कि करीना कपूर और आमिर खान ने तलाश और 3 इडियट्स में साथ काम किया है। लाला सिंह चड्ढा हॉलीवुड एक्टर टॉम हैंक्स की फॉरेस्ट गम्प की हिंदी रीमेक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *