रायपुर : छालिवुड अभिनेता दिलेश साहू की अपकमिंग फिल्म ‘लव दीवाना’ 8 नवंबर को छत्तीसगढ़ के सभी मल्टीप्लेक्स और टाकिजों में रिलीज़ होगी बता दें कि ये एक एक्शन, रोमांटिक लव स्टोरी और पारिवारिक ड्रामा फिल्म है, फिल्म का ट्रेलर को दर्शकों का रिस्पांस मिल रहा हैं जिसे काफी पसंद भी किया जा रहा है। दिलेश साहू के फैंस को इस फिल्म का काफी समय से इंतजार था। फिल्म में दिलेश साहू के साथ अभिनेत्री माया साहू दिखाई देंगी। इसके अलावा अभिनेत्री प्रगति राव भी इसमें नज़र आ रही हैं। इन दोनों अभिनेत्रियों के साथ एक्शन स्टार दिलेश साहू रोमांस करते नज़र आएंगे। फिल्म का निर्देशन प्रवीर दास ने किया हैं। इस फिल्म से वो निर्देशन की दुनिया में कदम रखेंगे। फ़िल्म के निर्माता मोहित साहू है जिन्हें इस फ़िल्म से काफी उम्मीद है सह निर्देशक अनुपमा मनहर और धनंजय जस्वाल है इस फिल्म में कलाकार क्रांति दीक्षित, पवन गुप्ता, धर्मेन्द्र अहिरवार, धर्मेन्द्र चौबे, मिथुन खोटे, प्रियांश तिवारी, नंदू, हेमा शुक्ला, जयंती मनहर, सीमा सिंह, शैल सोनी और संगीता निषाद भी नज़र आएंगे।
फिल्म “लव दीवाना” का 8 नवंबर 2019 से सभी मल्टीप्लेक्स और टाकिजों में भव्य शुभारंभ
![](http://newstoday7.in/wp-content/uploads/2019/10/IMG-20191028-WA0102.jpg)