रायपुर, 03 नवम्बर 2022
राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव एवं राज्योत्सव स्थल पर लगाई गई प्रदर्शनी में प्रदेश के सुदूर क्षेत्रों की महिला स्व-सहायता समूहों की महिलाओं ने अपने उत्पादों के विक्रय के स्टॉल लगाए हैं। स्व-सहायता समूहों के उत्पाद लोगों को खूब आकर्षित कर रहे हैं और लोग प्रदर्शनी में पहुंचने वाले इन उत्पादों की खरीदी कर रहे हैं। जशपुर जिले के ग्राम कोटापानी तहसील कांसाबेल की महिला स्व-सहायता की श्रीमती बालमुनी भगत बताया कि उन्होंने अपने उत्पादों में छिंद से बने उत्पाद लोगों को भा रहे हैं। उन्होंने बताया कि आज करीब पांच हजार रूपए से ज्यादा की बिक्री हो गई है। इसी तरह से कोरिया जिले के जागृति महिला समूह सीता सांधे ने बताया कि उन्होंने मसालों में धनिया, गरम मसाला, मिर्ची पावडर, बडी, पापड़, मुर्रा चावल के उत्पादों को विक्रय हेतु रखा जिसे लोग खरीद रहे हैं। इसी तरह से सरस्वती स्व-सहायता समूह पेण्ड्री जांजगीर-चांपा ने कोसा उत्पादों को बिक्री के लिए रखा है। इसी तरह से अन्य स्थानों से आकर स्टॉल लगाकर स्व-सहायता समूह की महिलाएं राज्योत्सव में उत्पादों की अच्छी बिक्री होने से काफी खुश हैं।