रायपुर।
राजधानी के फल बाजार में इस समय ड्रैगन फ्रूट की आवक बढ़ गई है। इस विदेशी फल को देखकर चौंकिएगा मत, क्योंकि यह विदेश से नहीं आ रहा, बल्कि राजधानी से लगे कुम्हारी समेत कांकेर, राजनांदगांव जिले के किसान अच्छे-खासे रकबे में इसका उत्पादन कर रहे हैं। इस फल की मांग बढ़ती जा रही है। फुल दुकानदार ने बताया कि यह 80 रुपये किलो में बिक रहा है।
सेहत के लिए फायदेमंद
कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र कांकेर के सह प्राध्यापक डॉ. जीवनलाल नाग के अनुसार ड्रैगन फ्रूट में प्रोटीन की मात्रा 11 प्रतिशत होती है। गुलाबी रंग का यह स्वादिष्ट फल सेहत के लिए फायदेमंद है। इसमें काफी मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट के गुण मौजूद होते हैं। इसके अलावा विटामिन सी, प्रोटीन और कैल्शियम भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। इसमें कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल की क्षमता होती है, कोशिकाओं और ह्रदय की सुरक्षा के लिए बेहतर है। फाइबर भरपूर होता है। यह फल कई बीमारियों में लाभदायक है
कांकेर में बड़ा रकबा
दो साल पहले ड्रैगन फ्रूट की खेती की शुरुआत करने वाले किसान आज न केवल बढ़िया मुनाफा कमा रहे हैं, बल्कि दूसरे किसानों को भी प्रेरित कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के कोयलीबेड़ा ब्लॉक के 122 गांवों के कई किसानों ने ड्रैगन फ्रूट की फसल लगाई। कृषि महाविद्यालय एवंअनुसंधान केंद्र कांकेर के सह प्राध्यापक डॉ. जीवनलाल नाग नेबताया कि ड्रैगन फ्रूट की खेती विवि समेत जिले भर में किसान करने लगे हैं। ड्रैगन फ्रूट की खेती से मुनाफा अच्छा होता है, इसकी फसल को पानी की अधिक जरूरत नहीं होती। कुछ वर्ष पहले कुछ किसान अपने रिश्तेदार के घर बांग्लादेश गए थे, वहीं से ड्रैगन फ्रूट की कलम लेकर आए थे।