रायपुर : राजीव समोदा सिंचाई योजना के दूसरे चरण में नहर निर्माण कार्य का भूमिपूजन संपन्न

डॉ. शिवकुमार डहरिया ने किया भूमिपूजन

समोदा बैराज से अब ज्यादा ग्रामों को सिंचाई सुविधा मिलेगी

रायपुर, 28 नवम्बर 2022

नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. डहरियानगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. डहरिया

रायपुर जिले के विकासखंड आरंग के अंतर्गत राजीव समोदा निसदा व्यपवर्तन योजना के दूसरे चरण के तहत मुख्य नहर के आर.डी क्रमांक 26.92 किलोमीटर से 31.33 किलोमीटर तक शेष नहर निर्माण कार्य जिसकी लागत करीब आठ करोड़ 31 लाख रूपए है। नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने समोदा बैराज नहर निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि संसदीय सचिव जल संसाधन विभाग सुश्री शकुन्तला साहू थी। समोदा बैराज के अंतर्गत शेष नहर निर्माण का कार्य पूर्ण हो जाने पर क्षेत्रीय किसानों को अपने खेतों में सिंचाई की सुविधा मुहैया होगी। इससे ग्राम अमसेना, केशला, धौराभाठा एवं मोहगांव सहित अन्य गांवों में नहरो से सिंचाई के लिए पानी मिलेगा।

नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. डहरिया
नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. डहरिया ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में किसान हितैषी योजनाओं के तहत किसानों को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि समौदा बैराज नहर निर्माण कार्य बहुत जरूरी था, इसके वन जाने से किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त जल मिलेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल और कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे जी के मार्गदर्शन में प्रदेश में खेती किसानी और सिंचाई सुविधाओं के विस्तार के अनेकों कार्य किए जा रहे हैं। डॉ. डहरिया ने अधिकारियों से कहा कि नहर निर्माण कार्य को जल्द पूरा करायें जिससे किसानो को फायदा हो।
भूमिपूजन कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष श्री खिलेश देवांगन, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती दुर्गा राय और श्री केसरी मोहन साहू मौजूद थे। इसी तरह से कार्यक्रम में श्री कोमल साहू, श्री संजय चेलक, श्री खेदू डहरिया, श्री शिवकुमार साहू, श्री दशरू बंजारे, श्री पुनीतराम साहू, श्रीमती राजेश्वरी डहरिया, श्रीमती कांति शत्रुहन कुर्रे एवं श्री कुमार साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं बड़ी सख्या में क्षेत्रीय नागरिक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *