रायपुर, 28 नवंबर 2022
छत्तीसगढ़ शासन के खेलकूद एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2022-23 के आयोजन हेतु मार्गदर्शिका एवं कार्ययोजना जारी की गई है। शासन की तरफ से इस मार्गदर्शिका की कंडिका 19 को आंशिक रूप से प्रतिस्थापित किया गया है। जिसके तहत राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के आयोजन उपरांत विजेता प्रतिभागी/दलों को राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के अंतिम दिवस (समापन दिवस) के अवसर पर पुरस्कार का वितरण किया जाएगा।