खाद्य विभाग द्वारा जून-जुलाई माह का चावल का आवंटन जारी  

रायपुर : प्रदेश के राशन कार्डधारियों को राज्य शासन ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत जून और जुलाई माह का एक साथ चावल का आवंटन जारी कर दिया है। राशन कार्डधारी को सुविधानुसार एक या दो माह का चावल उठाव करने का विकल्प होगा।  राशन कार्डधारियों को दो माह का चावल एकमुश्त उठाव करने की बाध्यता नहीं होगी।
राशन कार्डधारियों को सुविधानुसार उठाव का विकल्प
    संचालनालय, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा समस्त जिलों के कलेक्टरों को पत्र जारी कर चावल उत्सव के आयोजन की तिथि का निर्धारण कर उत्सव के दिन 02 महीने का चावल वितरित किया जाए। दो माह के चावल एवं अन्य राशन सामग्री के परिवहन के लिए वाहन और सुरक्षित भंडारण की व्यवस्था की जाए। चावल उत्सव के आयोजन के लिए प्रत्येक उचित मूल्य के लिए नोडल अधिकारी की ड््यूटी लगाई जाए, जिनके द्वारा समय सीमा के भीतर राशन सामग्री का भंडारण और चावल वितरण के बाद सत्यापन की कार्रवाई की जाए। इसके अलावा चावल वितरण की सूचना का उचित मूल्य की दुकानों में पोस्टर-बैनर तथा अन्य माध्यमों से प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए गए हैं। जारी किए गए पत्र में कलेक्टरों से कहा गया है कि विकासखंड स्तर पर सभी उचित मूल्य की दूकानों के संचालकों की बैठक लेकर अप्रैल 2019 का घोषणा पत्र एवं माह जून में 02 माह का चावल एव राशन सामग्री उठाव का डिमांड ड़ाफट 25 मई तक प्राप्त कर ली जाए। इसकी एन्ट्री विभागीय वेबसाईट में भी पूर्ण करा ली जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *