कवर्धा, 11 दिसंबर 2022
माननीय नालसा, सालसा तथा जिला न्यायाधीश, अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती नीता यादव के आदेशानुसार 10 दिसम्बर 2022 को मानवाधिकार दिवस के अवसर पर गुरूकुल पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उपस्थित छात्र-छात्राओं को माननीय श्रीमती हिमांशु जैन, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (पाक्सो) एफ.टी.एस.सी. द्वारा मानवाधिकार के संबंध में, पाक्सो के संबंध में एवं अन्य विधिक सेवा संबंधी जानकारी प्रदान की गई तथा व्यवहार न्यायाधीश सुश्री पूजा मण्डावी द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट, एफ.आई.आर. कैसे करे तथा विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 के तहत किन किन स्तरों पर तथा किन्हें विधिक सहायता प्रदान की जाती है, इस संबंध में जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में पी.एल.व्ही. श्री योगेन्द्र गहरवार द्वारा वृद्धाश्रम कवर्धा में, पी.एल.व्ही श्री भगत यादव द्वारा जिला जेल, कबीरधाम में, पी.एल.व्ही. श्रीमती प्रभा गहरवार द्वारा सखी वन स्टॉफ सेन्टर तथा जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज में, पी.एल.व्ही. श्री चन्द्रकांत यादव द्वारा सरस्वती शिशु मन्दिर कवर्धा में, श्री तरूण सिंह ठाकुर तथा योगेन्द्र गहरवार द्वारा ग्राम चिल्फी में मानवाधिकार दिवस के अवसर पर विधिक साक्षरता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रमों में स्कूल के छात्र-छात्राओं, वृद्धाश्रम के वरिष्ठ नागरिको तथा जिला जेल के बंदियों तथा अन्य ग्रामीणजन को संविधान द्वारा प्रदत्त शिक्षा का अधिकार, निःशुल्क विधिक सलाह सहायता भारतीय नागरिकों के मौलिक अधिकार व कर्तव्य माता पिता पैतृक सम्पत्ति में पुत्र या पुत्री समानता का अधिकार, महिलाओं के लिए कानूनी अधिकार, बाल विवाह, बालश्रम, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012, मोटरयान अधिनियम, मोटर दावा अधिनियम, गुडटच, सायबर क्राईम, किशोर न्याय अधिनियम, बाल संप्रेक्षण के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। श्री दुर्गेश पाण्डेय द्वारा मानवाधिकार पर छात्र-छात्राओं को जानकारी दी गई। कार्यक्रम में पी.एल.व्ही श्री तरूण सिंह ठाकुर, श्री योगेन्द्र गहरवार एवं श्री हेमन्त चन्द्रवंशी तथा गुरूकुल स्कूल के प्रचार्य श्री जगदीश सांखला, श्रीमती सोनाली पात्रा तथा शिक्षक श्री ज्ञानेन्द्र, विद्या बंजारे एवं अन्य शिक्षकगण उपस्थित थे।