भारत जोड़ो यात्रा है उसी प्रकार हाथ से हाथ जोड़ो अभियान चालू किया जाएगा..उसकी तैयारी के संबंध में बैठक है..अध्यक्ष की अनुमति से दूसरे विषय भी लाए जाएंगे..
राज्यपाल द्वारा आरक्षण विधेयक पर अब तक हस्ताक्षर नहीं किए जाने पर सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान
उनके पास अधिकार नहीं है..उन्हें विधिक सलाहकार गलत सलाह दे रहे हैं..शुरू में जो बात हुई थी राज्यपाल ने कहा था कि विधानसभा से प्रस्ताव पारित होता है तो तुरंत हस्ताक्षर करूंगी..आरक्षण कोई एक वर्ग के लिए नहीं होता..आरक्षण में सारे वर्गों के लिए होता है..क्या यह बात राजभवन को पता नहीं..विधानसभा से कोई विभाग बड़ा हो जाएगा क्या..विधानसभा से पारित होने के बाद विभागों से जानकारी नहीं दी जाती..राजभवन के माध्यम से भाजपा लगातार खेल कर रही है..राज्यपाल अपना स्टैंड बदल रही है..विधानसभा की कार्रवाई होती है तो राजभवन को सीधा सुनाई देता है..राजभवन को क्या सारे प्रक्रिया के बारे में जानकारी नहीं थी..भारतीय जनता पार्टी के हाथों राजभवन के अधिकारी कठपुतली बने हुए हैं..उनके निर्देशों पर काम कर रहे हैं जो इस प्रदेश के हित में नहीं है..
भारत जोड़ो यात्रा के 100 दिन पूरे होने पर सीएम ने कहा-
देश मे बड़ा परिवर्तन आया है..बेरोजगारी और समाज के बीच जो खाई पैदा किया गया था अब उसमें परिवर्तन आया है..देश का असली मुद्दा महंगाई और बेरोजगारी है..राहुल गांधी की पदयात्रा में करोड़ों लोग अब तक जुड़ चुके हैं..
ब्रेकिंग रायपुर