रायपुर,
प्रदेश में सबसे कम तापमान जशपुर में 6.2 डिग्री दर्ज,
उत्तर की ओर से आने वाली ठंडी और शुष्क हवा ने बढ़ाई ठिठुरन,
रायपुर में न्यूनतम तापमान 13.9 डिग्री दर्ज,
कोरिया में 7.8, सरगुजा में 9, कोरबा में 11.1 डिग्री तापमान दर्ज.
बलौदाबाजार में 10.8, बिलासपुर में 11.9, मुंगेली में 11.2 डिग्री दर्ज हुआ पारा.
दुर्ग में 12, महासमुंद में 11.3, कांकेर में 10.2 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज.
नारायणपुर में 9.2, बस्तर में 12.2, दंतेवाड़ा में 12 डिग्री दर्ज हुआ पारा.