रायपुर
गोबर से निर्मित प्राकृतिक पेंट से होगी शासकीय भवनों की पुताई
लोक निर्माण विभाग ने प्राकृतिक पेंट को एसओआर में किया शामिल
गौठानों में होने लगा है गोबर से प्राकृतिक पेंट का उत्पादन,
75 गौठानों में स्थापित हो रही है गोबर से प्राकृतिक पेंट निर्माण यूनिट
पीडब्ल्यूडी विभाग ने नव निर्मित भवनों के दो या दो से अधिक कोट्स की वॉशेबल डिस्टेम्पर से पुताई के लिए प्रति वर्ग मीटर 53 रूपए किया निर्धारित
पुराने भवनों के लिए 30 रूपए प्रति वर्ग मीटर की दर की गई निर्धारित
गोबर से निर्मित प्रीमियम ईमलशन पेंट से नवनिर्मित वॉल पेंटिंग की दर 69 रूपए प्रति वर्ग मीटर निर्धारित