रायपुर,
छत्तीसगढ़ वन अधिकार क्रियान्वयन देश में अग्रणी,
चार सालों में 54 हजार 518 व्यक्तिगत और 23 हजार 982 सामुदायिक वन अधिकार पत्र वितरित,
राज्य शासन द्वारा सामुदायिक वन संसाधन अधिकारों के क्रियान्वयन में भी की गई पहल,
अब तक जिलों में 3 हजार 845 सामुदायिक वन संसाधन अधिकार मान्य किए गए,
इसके अंतर्गत 16 लाख 60 हजार 301 हेक्टेयर भूमि के संरक्षण, प्रबंधन का अधिकार ग्राम सभाओं को प्रदाय किया गया,