कुर्री में विद्यार्थियों ने किया जल गुणवत्ता परीक्षण

कुर्री में विद्यार्थियों ने किया जल गुणवत्ता परीक्षण
कांकेर। जिले में स्वच्छ जल से सुरक्षा अभियान के तहत एमएससी भू-गर्भशास्त्र तृतीय सेमेस्टर के छात्र छात्राओं के 14 दिवसीय जल गुणवत्ता प्रशिक्षण के अंतिम दिन प्रायोगिक रूप से प्रशिक्षण ग्राम पंचायत कुर्री विकासखण्ड भानुप्रतापपुर में दिया गया। भानुप्रतापदेव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांकेर के छात्र छात्राओं को प्रायोगिक रूप से जल गुणवत्ता परीक्षण की संपूर्ण गतिविधियों का प्रशिक्षण देने ग्राम पंचायत कुर्री विकासखण्ड भानुप्रतापपुर ले जाया गया, जहां उन्हें फील्ड टेस्ट किट एवं एचटूएस टेस्टिंग की पूरी विधि को बताया गया। साथ ही छात्रों एवं जल बहिनियों द्वारा ग्राम के अलग अलग जल स्रोतों का सैंपल एकत्र कर परीक्षण किया गया। परीक्षण के उपरांत मिली संपूर्ण जानकारी को विस्तृत रूप से अध्ययन करने कहा गया।

ग्राम के पानी में फ्लोराइड की अधिकता के कारण बच्चों के दातों में हो रहे दुष्प्रभाव की जांच की गई। अंत में एमएससी भू-गर्भशास्त्र के 14 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित होने वाले विद्यार्थियों को ग्राम पंचायत कुर्री के सरपंच अनुसूईया गोटा एवं समस्त अतिथियों के द्वारा सर्टिफिकेट वितरण किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने उपखंड स्तरीय जल परीक्षण प्रयोगशाला भानुप्रतापपुर का भी निरीक्षण किए तथा वहां जल गुणवत्ता परीक्षण की बारीकियों को जाना। इस कार्यक्रम में जल जीवन मिशन कांकेर के जिला नोडल अधिकारी एवं उप अभियंता नरहरपुर नवीन कुमार साहू, उपअभियंता भानुप्रतापपुर गिरेंद्र कुमार साहू, भानुप्रतापदेव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांकेर रसायन विभाग के विभागाध्यक्ष एसके सिन्हा, भू-गर्भशास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक मनीष कुमार अठभैया, जिला जल परीक्षण प्रयोगशाला केमिस्ट भूपेंद्र कुमार सिन्हा, प्रयोगशाला सहायक सुशीला नायर, यूनिसेफ डिस्ट्रिक्ट एसोसिएट शिवा रेड्डी, जल जीवन मिशन कांकेर के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर निशा वामन आईएसए, ज्योति शांडिल्य डब्ल्यूक्यूएमआईएस, कुमार सिंह तोप्पा क्षमता विकास एवं प्रशिक्षण व छत्रपाल साहू आईईसी, विभाग के अधिकारी, कर्मचारी तथा अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए।
फोटो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *