भूपेश बघेल राष्ट्रीय स्तर का नेता बनने का ख़्वाब देखने लगे थे – रमन सिंह

रायपुर। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस जिन 68 सीटों पर जीतीं थी उसमें से 66 विधानसभा सीटों में भाजपा लोकसभा का चुनाव जीत गई. लोकसभा में 9 सीटें जीताकर छत्तीसगढ़वासियों ने बता दिया की वे राज्य सरकार के नीतियों से खुश नहीं है. जनता ने 5 महीने में भूपेश बघेल के उस भ्रम को तोड़ दिया है जिसमें वे राष्ट्रीय स्तर का नेता बनने का ख़्वाब देखने लगे थे. ये बातें आज पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने पत्रकारों से चर्चा में कही

लोकसभा चुनाव में मिली बम्पर जीत से गदगद रमन सिंह ने भूपेश बघेल उनके इस बयान को लेकर भी निशाना साधा है जिसमें बघेल ने पीएम मोदी के लिए झोला उठाकर जाने की बात कही थी. रमन सिंह ने कहा कि जो नतीजे देश और प्रदेश में आए हैं उससे तो यह साफ है कि झोला उठाकर उन्हें चल देना चाहिए. क्योंकि छत्तीसगढ़ में सिर्फ़ कांग्रेस की नहीं बल्कि भूपेश बघेल की भी हार है.

रमन सिंह ने कहा, भूपेश बघेल ने जनता से जो वादें किए उसे पूरा करना तो दूर केन्द्र सरकार की योजनाओं को बंद करने में जुट गए थे. 5 महीने में ही प्रदेश की जनता ने भूपेश सरकार को सबक सीखा दिया है. सच्चाई तो यही प्रदेश की जनता ने भूपेश बघेल के भ्रम को तोड़ दिया है. जनता ने मोदी सरकार पर भरोसा जाताया है. जनता का विश्वास अब भी हमारे साथ ही है.

टिकट लड़कर चुनाव जीतते आप केंद्रीय मंत्री बनकर सुखद रिटायरमेंट ले लेते…इस सवाल के जवाब में डॉक्टर रमन सिंह ने कहा- सत्ता में रहना ही राजनीति की भूमिका नहीं होती. मैं छत्तीसगढ़ में काम कर रहा हूँ. 9 सीट हम सबने जिताकर दिया है. इससे बड़ी भूमिका क्या होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *