नई दिल्ली
एप्पल ने पिछले साल सितम्बर में आईफोन 14 सीरीज के 4 मॉडल्स लॉन्च किए थे। कंपनी ने अभी आने वाली नई आईफोन 15 सीरीज के बारे में कुछ कन्फर्म नहीं किया है। लेकिन अभी से 2024 आईफोन मॉडल्स यानी आईफोन 16 सीरीज की खबरें आने लगी हैं। एक नई रिपोर्ट के अनुसार एप्पल आईफोन 16 प्रो में अंडर-डिस्प्ले फेस आईडी मिल सकती है। फेशियल रिकग्निशन के लिए इस्तेमाल होने वाला लेंस जब इस्तेमाल में नहीं होगा तब दिखाई भी नहीं देगा। फ्रंट कैमरा का सिर्फ लेंस कटआउट विजिबल होगा। इसके अलावा, आईफोन 15 मॉडल्स डायनामिक आइलैंड फीचर एक साथ आएंगे जो फिलहाल सिर्फ आईफोन 14 प्रो मॉडल्स में उपलब्ध है।
Apple Under-Display Camera पर भी कर रहा है काम
The Elec (कोरियाई में) एक रिपोर्ट के अनुसार, एप्पल आईफोन 16 प्रो अंडर-डिस्प्ले फेस आईडी के साथ आ सकता है। सिक्योरिटी अनलॉकिंग के लिए जिसे बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए इस्तेमाल किया जाता है, वो इस्तेमाल न होने पर नार्मल डिस्प्ले जैसा दिखेगा। इसके साथ, जब डिस्प्ले टूंडेड ऑन होगा, तब फ्रंट कैमरा का लेंस कटआउट ही दिखाई देगा। रिपोर्ट के अनुसार, अंडर डिस्प्ले फेस आईडी टेक्नोलॉजी के बाद एप्पल अंडर-पैनल कैमरा भी लेकर आ सकता है। इससे डिस्प्ले कटआउट गायब हो जाएंगे जो अभी आईफोन पर नजर आते हैं।
iPhone 16 में मिलेंगे ये खास फीचर्स
पहले कहा जा रहा था की आपले आईफोन 15 प्रो मॉडल्स में अंडर-डिस्प्ले फेस-आईडी लेकर आएगा। रिपोर्ट में यह भी कहा गया था की कंपनी सभी आईफोन 15 मॉडल्स में डायनामिक आइलैंड फीचर उपलब्ध कराएगा, क्योंकि अभी अंडर-डिस्प्ले टेक्नोलॉजी तैयार नहीं है। पिछले साल, यह फीचर आईफोन 14 सीरीज के प्रो मॉडल्स तक सीमित था। एनालिस्ट Ming-Chi Kuo ने यह दावा किया की एप्पल सभी आईफोन 15 मॉडल्स में द्य्नमिक आइलैंड उपलब्ध करवाएगा। कुछ अन्य रिपोर्ट्स के अनुसार, एप्पल का 120Hz ProMotion डिस्प्ले प्रो मॉडल्स तक सीमित रहेगा।