गरियाबंद. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के वन मंत्री (Forest Minister) के नाम पर अवैध तरीके से पैसे वसूली की शिकायत गरियाबंद (Gariaband) में की गई है. वन भूमि पर काबिज ग्रामीणों से कुछ लोगों द्वारा वन मंत्री को खुश करने के नाम पर वसूली करने का आरोप लगा है. ग्रामीणों का आरोप है कि कथित वसूलीकर्ता खुद को वन मंत्री का करीबी बताकर वसूली कर रहे हैं. मामला इंदागांव थाना क्षेत्र के कांडसर गांव का है. ग्रामीणों ने आरोपियों की मिलकर पिटाई कर दी है. पुलिस (Police) मामले की शिकायत के बाद भी घटना स्थल नहीं पहुंची तो ग्रामीण खुद ही आरोपियों को जूते चप्पल की माला पहनाकर थाने पहुंच गए.
गरियाबंद (Gariaband) के कांडसर गांव में आरोपी तेल सिंह तांडिया अपने 5 साथियों के साथ बीते शनिवार की शाम गांव पहुंचे. ग्रामीणों का आरोप है कि वनविभाग की जमीन पर काबिज ग्रामीणों से वन मंत्री (Forest Minister) के नाम पर उन्होंने रकम की मांग की थी. साथ ही रकम नहीं देने पर ग्रामीणों को बेदखली की कार्रवाई करने की घमकी भी दी. गुस्साये ग्रामीणों ने तेल सिंह और उसके एक साथी को पकड़कर पिटाई कर दी. वहीं चार लोग मौके से फरार हो गये. ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल इंदा थाना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर नहीं पहुंची तो रविवार की सुबह ग्रामीण दोनों आरोपियों को लेकर थाने पहुंच गए.
वन विभाग का फरार आरोपी है तेल सिंह
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मामले में आरोपी तेल सिंह तांडिया वन विभाग का पहले से ही फरार आरोपी है, जिसकी तलाश लंबे समय से की जा रही थी. तेल सिंह पर तीन साल पहले ग्रामीणों को उकसा कर वनभूमि पर कब्जा कराने का आरोप दर्ज है. बताया जा रहा है कि तेल सिंह बीते एक महीने से फिर से इलाके में सक्रिय था. अब उसपर ग्रामीणों से जबरिया वसूली के आरोप लगे हैं.