भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ भोपाल के जंबूरी मैदान में आपत्तिजनक नारेबाजी करने वालों की पुलिस ने धरपकड़ शुरू कर दी है। पुलिस ने हरियाणा के ओकेन्द्र राणा को शुक्रवार को उसके घर से गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक पूछताछ में राणा ने बताया कि जंबूरी मैदान में 8 जनवरी को आयोजित करणी सेना परिवार के आंदोलन को समर्थन देने वह भोपाल पहुंचा था। उसने यहां सीएम शिवराज सिंह के खिलाफ अपशब्द का वीडियो भी सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। वीडियो सामने आने के बाद पिपलानी पुलिस ने केस दर्ज किया था।
इधर, करणी सेना परिवार ने ओकेन्द्र की गिरफ्तारी से खुद को अलग कर लिया है। करणी सेना परिवार के संगठन मंत्री शैलेंद्र सिंह झाला ने सफाई दी कि सीएम को अपशब्द कहने वाला ओकेन्द्र राणा का संगठन से लेना-देना नहीं है। वह करणी सेना परिवार का पदाधिकारी भी नहीं है और न ही उसे हमने बुलाया था।
वीडियो में शामिल अन्य संदिग्धों की पुलिस कर रही पहचान
पुलिस ने जिस वीडियो को आधार बनाकर मामला दर्ज किया है, उसमें शामिल सभी असामाजिक तत्वों की पहचान कर कार्रवाई शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में अब तक पुलिस रिकॉर्ड में सिर्फ ओकेन्द्र की पहचान हुई है। पुलिस जल्द ही अन्य आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करेगी।
घर में सो रहा था राणा
पुलिस ने गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात हरियाणा के भिवानी स्थित राणा के घर पर छापा मारा। वह खाना खाकर घर में सो रहा था। स्थानीय पुलिस की मदद से पुलिस ने उसे पकड़ा है। गिरफ्तारी के बाद उसके परिवार के सदस्यों ने वीडियो जारी कर बताया कि एमपी पुलिस ओकेन्द्र को पकड़ कर ले गई है।
चार सदस्यीय पुलिस की टीम लेकर आ रही
पुलिस ने राणा की गिरफ्तारी के लिए एसआई कुलदीप सिंह, एएसआई कौशलेन्द्र सिंह, अरविंद, विकास सिंह भदौरिया को हरियाणा भेजा था। चार सदस्यीय टीम ने हरियाणा पहुंचकर लोकल पुलिस से राणा की गिरफ्तारी के लिए मदद मांगी। लोकल पुलिस, भोपाल पुलिस को देर रात राणा के घर लेकर पहुंची।