जांजगीर. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जांजगीर चांपा (Janjgir-Champa) जिले से खौफनाक मामला सामने आया है. एक 22 साल के युवक ने यहां पर 85 साल की वृद्ध महिला को हवस का शिकार बनाया. जिसके बाद पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया. पुलिस (Police) ने आरोपी युवक को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है. बाद में उसे कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया.
पुलिस (Police) से मिली जानकारी के मुताबिक जांजगीर चांपा (Janjgir Champa) जिले के नैला चौकी क्षेत्र में घर में सो रही एक 85 साल की वृद्ध महिला से रेप (Rape) की शिकायत मिली थी. महिला की शिकायत पर 22 वर्षीय आरोपी युवक संजू श्रीवास को गिरफ्तार (Arrest) किया गया. बताया जा रहा है कि आरोपी ने घर में सो रही बुजुर्ग महिला के साथ वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद वो वहां से फरार हो गया. आरोपी ने महिला को मारने की कोशिश भी की.
न्यायिक हिरासत में जेल
जांजगीर चांपा के एसडीओपी जितेन्द्र चन्द्राकर ने बताया कि आरोपी संजू श्रीवास को शिकायत मिलने के तत्काल बाद गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म कबूल किया. इसके बाद कानूनी प्रक्रिया कर उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल दाखिल कर दिया गया है.