15 जनवरी से शुरू होगी Amazon Great Republic Sale सेल

नई दिल्ली

ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर Great Republic Sale का आयोजन किया जाना है। यह सेल 15 जनवरी से शुरू होगी। यह 20 जनवरी तक चलेगी। इस दौरान कई फोन्स, गैजेट्स और इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स पर भारी डिस्काउंट दिया जाएगा। वैसे तो यह सेल 15 जनवरी से शुरू होगी लेकिन प्राइम यूजर्स के लिए यह सेल 14 जनवरी यानी कि कल से ही शुरू हो जाएगी। यहां पर SBI कार्ड का इस्तेमाल करने पर 10 फीसद का इंस्टैंट डिस्काउंट भी दिया जाएगा।

ये हैं अपकमिंग डील्स:
14 जनवरी से ही ब्लॉकबस्टर डील्स मिलना शुरू हो जाएंगी। साथ ही ग्रेट ओपनिंग डील्स भी उपलब्ध कराई जाएंगी। अगर आप मोबाइल या फिर एक्सेसरीज लेना चाहते हैं तो आपको 40 फीसद तक का ऑफ मिल जाएगा। वहीं, इलेक्ट्रॉनिक्स और एक्सेसरीज पर 75 फीसद तक का डिस्काउंट दिया जाएगा। इसके अलावा टीवी-अप्लायंसेज पर 60 फीसद तक का डिस्काउंट दिया जाएगा।

इन स्मार्टफोन्स पर मिलेगा ऑफर:
iPhone 13 समेत iPhone 14 की बिक्री के दौरान बंपर छूट दी जाएगी। OnePlus, Redmi, Samsung, Samsung, Xiaomi जैसे स्मार्टफोन ब्रांड्स पर भारी डिस्काउंट दिया जाएगा। सेल के दौरान स्मार्टफोन्स पर 40 फीसदी तक की छूट दी जाएगी। कुछ मॉडल जिनकी कीमत में भारी गिरावट देखने को मिलेगी उनमें शामिल हैं – OnePlus 10T, Samsung Galaxy S20 FE, iQOO Neo 6, Redmi Note 11 आदि। Amazon टीवी, रेफ्रिजरेटर, वाशिंग मशीन, एयर कंडीशनर और डिशवॉशर समेत कई अप्लायंसेज पर भारी छूट दी जा रही है। सेल के दौरान फ्लैट डिस्काउंट और बैंक ऑफर्स के अलावा ऐमजॉन एक्सचेंज ऑफर, नो-कॉस्ट ईएमआई और कुछ डिवाइसेज के लिए फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट भी दिया दा रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *