रायपुर
जिला स्वास्थ्य समिति रायपुर के तत्वाधान में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान अंतर्गत डॉ. प्रीति नारायण, नोडल अधिकारी मातृत्व एवम शिशु स्वास्थ्य, जिला रायपुर द्वारा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोखोपारा में उपचाररत 5 टीबी मरीजो के निक्षय मित्र बनकर छ: माह तक की अवधि के लिये पोषण आहार नि:शुल्क प्रदान किया गया । अभियान के अंतर्गत जनसमुदाय से टी बी मरीजों को पोषण आहार प्रदान करने हेतु आह्वान किया गया है। जिसमें उन्हें निक्षय मित्र का नाम संबोधित किया जा रहा है।
इस अवसर पर रायपुर जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश चौधरी, डॉ. अविनाश चतुवेर्दी जिलाक्षय उन्मूलन अधिकारी शहरी समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोखोपारा के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. राहुल अग्रवाल, जिला कार्यक्रम समन्वयक पीपीएम श्री अमन दास आनंद, जिला कार्यक्रम समन्वयक एनटीईपी- श्री आलोक कुमार पांडेय, वरिष्ठ चिकित्सा पर्यवेक्षक श्री अशोक उईके, श्रीमती नंदा दुधी टीबी हेल्थ विजिटर एवं एनटीईपी लेखापाल-श्री आनंद कुमार गुप्ता उपस्थित रहे।