रायपुर
राजधानी में मदर प्राइड स्कूल के पास, सुंदर नगर में स्थित आयु केयर आयुर्वेद पंचकर्म एवं पाइल्स क्लीनिक द्वारा 16 से 18 जनवरी तक तीन दिवसीय नि:शुल्क गुदारोग(पाइल्स, फिशर,फिस्टुला आदि) संबंधी चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है। वर्तमान समय में यह रोग बहुतायत जनसामान्य को परेशान कर रहा है और अज्ञानता और सही चिकित्सकीय मार्गदर्शन के अभाव में यह असाध्य रोग में परिवर्तित हो रहा है। परिणामस्वरूप अत्यंत दर्द, खून का जाना, मलत्याग में परेशानी, शारीरिक पोषण का अभाव और भी असहाय पीड़ाओं का कारण बना हुआ है। हमारा उद्धेश्य इस शिवर के माध्यम से लोगों में जागरूकता फैलाना और इस बीमारी से समाज को रोगमुक्त करना है। इस शिविर का लाभ लेने के लिए पूर्व पंजीकरण करना आवश्यक है। इस हेतु 0771-2241488, 7000249708, 9993907898 में संपर्क करके पंजीयन नि:शुल्क करा सकते है। लोगों की सुविधा और भीड़ से बचने के लिए आप अपना पंजीयन पूर्व में करा लेवें।
क्लीनिक की संचालिका डॉ अंकिता राकेश मिश्रा ने बताया कि महिलाएं झिझक बस इसे गंभीर रूप में ले जाती है जो कि प्रारंभ में ही यदि इसे उपचार किया जाए तो आसानी से ठीक किया जा सकता है। महिलाओं के लिए महिला चिकित्सक इस शिविर में उपलब्ध रहेंगी और उनका पूरा परीक्षण महिला चिकित्सक और स्वयं डॉ अंकिता राकेश मिश्रा की उपस्थिति में होगा। डॉ संदीप पटवा, शल्य रोग विशेषज्ञ भी इस शिविर में उपलब्ध रहेंगे और उत्तम से उत्तम सलाह उपलब्ध रहेगी।