बीजापुर
तर्रेम थाना क्षेत्र अंर्तगत जगरगुंडा के अंदरूनी इलाके में ग्राम पेगड़ापल्ली मार्ग पर शनिवार की सुबह लगभग 8-9 बजे के बीच नक्सलियों द्वारा लगाई गई प्रेशर आइईडी के विस्फोट की चपेट में आने से सीआरपीएफ का एक जवान मोहम्मद असलम घायल हो गया। घायल जवान का बासागुड़ा के प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में उपचार के बाद हेलीकाप्टर के द्वारा रायपुर भेजने की तैयारी चल रही है। नक्सल उन्मूलन अभियान पर आज सुबह सीआरपीएफ 153 के जवान गश्त पर निकले थे, इसी दौरान आइईडी ब्लास्ट हुआ, जिससे जवान के पैर में गंभीर चोट पहुंची है। प्रेशर आइईडी के विस्फोट के संबंध में नक्सल आपरेशन के एएसपी आदित्य पांडे ने बताया कि यह घटना सुबह हुई है। इसमें सीआरपीएफ 153 बटालियन का एएसआई मोहम्मद असलम घायल हो गया है। पैर में चोट लगी है, जिसे हेलीकाप्टर से रायपुर भेजा जा रहा है।