सीधी
₹20,000 की रिश्वत लेते ईओडब्ल्यू एवं लोकायुक्त टीम रीवा के द्वारा डॉ प्रशांत तिवारी को 4 माह पूर्व दबोचा गया तथा 1 दिन की गिरफ्तारी की गई |
जिससे इन्हें बीएमओ के प्रभार से तत्काल पृथक किया गया |
लेकिन 15 जनवरी 23 को सभी नियमों को दरकिनार करते हुए नियम विरुद्ध प्रभारी बीएमओ डॉ शर्मा के द्वारा फिर से डॉ प्रशांत तिवारी को बीएमओ का प्रभार सौंपा गया है|
14 जनवरी को फूड प्वाइजनिंग के घटना के समय डॉ प्रकाश शर्मा बीएमओ पूर्णतया नदारद रहे हैं |
प्रशांत तिवारी बिना सूचना बिना अनुमति के मुख्यालय से बाहर रहे|
ऐसी स्थिति में अस्पताल की व्यवस्था डॉ वरुण सिंह चिकित्सा अधिकारी चुरहट के द्वारा संभाली गई |
लेकिन पुरस्कार दिया गया एक अपराधी चिकित्सा अधिकारी को|
प्रभारी सीएमएचओ सीधी खामोश है, चुप्पी साधे हुए है| यह अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण एवं निंदनीय है|
डीके त्रिपाठी का अटैचमेंट केवल कागज में समाप्त किया गया है |
स्वास्थ्य आयुक्त महोदय भोपाल को प्रभारी सीएमएचओ सीधी के द्वारा झूठी जानकारी भेजी गई है| उपरोक्त लिखित आदेश मैं हैंडराइटिंग डीके त्रिपाठी अटैच लिपिक की है | इससे स्पष्ट है कि यह कर्मचारी आज भी सीएचसी रामपुर नैकिन में अवैधानिक ढंग से अटैच है|
आज तक सीएचसी रामपुर नैकिन में अटैच रखना नियम विरुद्ध एवं दुर्भाग्यपूर्ण है |
ऐसी लचर प्रशासनिक व्यवस्था के लिए डॉ इंद्रजीत गुप्ता प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सीधी पूर्णतया जिम्मेवार हैं | माननीय आयुक्त महोदय रीवा संभाग रीवा, माननीय कलेक्टर महोदय सीधी, क्षेत्रीय संचालक महोदय स्वास्थ्य सेवाएं रीवा संभाग रीवा से निवेदन है कि प्रभारी सीएमएचओ सीधी के विरुद्ध तत्काल प्रशासनिक कार्रवाई कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर नैकिन को स्थाई ,योग्य ,सीनियर ,पात्र चिकित्सा अधिकारी को बीएमओ का प्रभार दिए जाने का आदेश पारित करने का कष्ट किया जाए |
नियम विरुद्ध अटैच लिपिक डीके त्रिपाठी को तत्काल खड्डी के लिए कार्यमुक्त किए जाने की कार्रवाई करने का कष्ट किया जाए|
यदि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर नैकिन की उपरोक्त अनुसार बदहाली की स्थिति में प्रशासन द्वारा तत्काल अंकुश नहीं लगाया जाता है तो इसके लिए मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ रामपुर नैकिन जन आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा|
अध्यक्ष
मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ
रामपुर नैकिन जिला सीधी मध्य प्रदेश