2023 में आएंगे तीन डिवाइसेज लॉन्च करेगी Infinix

नई दिल्ली

Infinix इस महीने भारत में 3 नए डिवाइस लॉन्च करने के लिए तैयार है। ब्रांड ने कंफर्म किया है कि Zero Book Ultra लैपटॉप के साथ Infinix Note 12i 2022 और Zero 5G 2023 स्मार्टफोन पेश करेगा। ब्रांड ने बीते महीने लैपटॉप के लॉन्च को पहले ही टीज कर दिया था। Infinix के तीनों आगामी डिवाइस पहले ही ग्लोबल मार्केट में डेब्यू कर चुके हैं। भारतीय वेरिएंट भी एक जैसे स्पेसिफिकेशन्स के साथ आने की उम्मीद है।

Infinix Note 12i 2022 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स:
स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो Infinix Note 12i 2022 में 6.7 इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है। सेफ्टी के लिए इसमें एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा। कैमरा की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा और 2 मेगापिक्सल का दूसरा रियर कैमरा होगा। वहीं इसके फ्रंट में 8MP का फ्रंट स्नैपर होगा। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 4GB RAM और 64GB स्टोरेज मिलेगा। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें Helio G85 SoC मिलेगा। बैटरी की बात करें तो यह 33W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है।

Infinix Zero 2023 5G के संभावित स्पेसिफिकेशन्स:
स्पेसिफिकेशंस के मामले में Infinix Zero 2023 5G में 6.78 इंच की FHD + LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका 120Hz रिफ्रेश रेट है। कैमरा की बात जाए तो इस फोन में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 1080 प्रोसेसर है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 8GB रैम और 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज है। बैटरी के लिए Infinix Zero 2023 5G में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड XOS 12 पर चलता है।

Infinix Zero Book Ultra के संभावित स्पेसिफिकेशन्स:
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Infinix Zero Book Ultra में 15.6 इंच की डिस्प्ले है जिसका FHD रेजोल्यूशन और 400 निट्स ब्राइटनेस है। इसमें एक बैकलिट कीबोर्ड और एक फिंगरप्रिंट स्कैनर है। डिवाइस में हिंज पर रियर लाइट है। स्टोरेज की बात करें तो इस लैपटॉप में 32GB LPDDR5 RAM और 1TB SSD स्टोरेज है। इसमें Intel Iris Xe GPU ऑनबोर्ड है। एक फिजिकल स्विच के जरिए इको, बैलेंस और ओवरबॉस्ट मोड के बीच चयन कर सकते हैं। बैटरी की बात करें तो Infinix Zero Book Ultra में 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 70Wh की बैटरी दी गई है। Infinix Zero Book Ultra में 12वीं जनरेशन Intel Core i9 प्रोसेसर मिलने की संभावना है। ब्रांड का कहना है कि यह बेहतर कीमत पर उपलब्ध होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *