सीएम बघेल आज छत्तीसगढ़ के इस जिले का दौरा करेंगे, कई विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 17 जनवरी को देशव्यापी जनसभा अभियान के तहत कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के नोनबिर्रा एवं रंजना गांव में आम जनता से रूबरू होंगे और उनकी समस्याओं एवं मांगों के समाधान के साथ योजनाओं के क्रियान्वयन का फीडबैक भी लेंगे. सरकार।

निर्धारित दौरे के कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री रायपुर पुलिस ग्राउंड हेलीपैड से सुबह 11.50 बजे हेलीकॉप्टर से उड़ान भरेंगे और 11.50 बजे कोरबा जिले के कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के नोनबिर्रा गांव पहुंचेंगे और वहां दोपहर 12 बजे आम जनता से रूबरू होंगे.

मुख्यमंत्री बघेल दोपहर 2 बजे कार्यक्रम के बाद रंजना गांव पहुंचेंगे और वहां स्वयं. राजीव गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया। श्री बघेल दोपहर 2:50 बजे रंजना गांव में आम जनता से रूबरू होंगे. कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री शाम 4.25 बजे रंजना गांव से हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे

और शाम 4.35 बजे कटघोरा पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री बघेल शाम 5.40 बजे कटघोरा में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे तथा विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात करेंगे.

कार्यक्रम के बाद शाम 7 बजे कटघोरा से चलकर रात 8.15 बजे पटेल मैदान दयालबंद बिलासपुर पहुंचेगी। उसके बाद मुख्यमंत्री श्री बघेल रात 9.30 बजे बिलासपुर सर्किट हाउस पहुंचेंगे और वहीं रात्रि विश्राम करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *