रायपुर, 04 नवम्बर 2019
साईंस कॉलेज मैदान में राज्योत्सव में फूड जोन में छत्तीसगढ़ी व्यंजनों की महक खासी लोगों को आकर्षित कर रही है। व्यंजनों का आस्वादन का आनंद मेला में आने वाले लोग ले रहे हैं। फूड जोन में बुस्क आर्ट महिला स्वसहायता समूह महावीर नगर रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ी व्यंजनों के स्टॉल लगाया गया है। समूह की अध्यक्ष नम्रता चंद्राकर ने बातचीत के दौरान बताया कि राज्योत्सव में छत्तीसगढ़ी व्यंजनों को खरीदने लोग काफी उत्साहित रहे। व्यंजनों में फरा, बरा, चीला, लाडू सहित अन्य व्यंजन उपलब्ध है। इसी तरह से फूड जोन में और कई तरह के खाना खजाने की बहार है। लोग इसका भरपूर लुत्फ उठा रहे हैं।