बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान हाल ही में एक्टर टाइगर श्रॉफ के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग खत्म कर चुकी हैं. वहीं इसके बाद वह अपने अगले प्रॉजेक्ट्स पर काम करने के साथ-साथ अपनी फिटनेस का ख्याल भी रखती नजर आ रही हैं. इसी बीच सारा अली खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह जिम से बाहर निकलती हुई नजर आ रही हैं. वहीं फैंस उन्हें एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा की कॉपी कहते हुए दिख रहे हैं. हाल ही में एक्ट्रेस सारा अली खान को पैपराजी ने जिम के बाहर स्पॉट किया. इस दौरान वह वर्कआउट आउटफिट में पैपराजी को स्माइल देती हुई दिखीं. दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में सारा वाइट टॉप और रेड कलर के शॉर्ट्स में जिम से बाहर निकलती दिखाई दीं. वहीं जिम से निकलकर कार में बैठते वक्त एक्ट्रेस की अजीब चाल देखकर लोग वीडियो पर जमकर कमेंट करते हुए दिख रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, आजकल सभी लोग ऐसे क्यों चल रहे हैं. तो वहीं दूसरे ने लिखा, मलाइका अरोड़ा 2. तीसरे यूजर ने लिखा, मलाइका अरोड़ा लाइट. चौथे यूजर ने लिखा, लोग ऐसे क्यों चलते हैं. ऐसे ही लोगों ने सारा के वॉकिंग स्टाइल का सोशल मीडिया पर मजाक उड़ाया है. बता दें, सारा 'मेट्रो इन दिनों' नाम की फिल्म में नजर आने वाली हैं, जिसमें वह पहली बार एक्टर आदित्य रॉय कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करती हुई नजर आएंगी. इसके अलावा कोंकणा सेन शर्मा, अनुपम खेर, नीना गुप्ता, अली फजल, फातिमा सना शेख और पंकज त्रिपाठी इस फिल्म का हिस्सा होंगे. वहीं आखिरी फिल्म की बात करें तो वह अतरंगी रे में अक्षय कुमार और धनुष के साथ स्क्रीन शेयर करती दिखीं थीं.
सारा अली खान का वॉकिंग स्टाइल देख लोगों ने उड़ाया मजाक
![](http://newstoday7.in/wp-content/uploads/2023/01/Sara_Ali_Khan.jpg)