रायपुर
हितग्राहियों को 8 करोड़ 3 लाख रूपए का करेंगे भुगतान
वर्चुअल रूप से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हितग्राहियों को करेंगे भुगतान
गोबर से 9 हजार 709 लीटर प्राकृतिक पेंट निर्मित
4 हजार 854 लीटर प्राकृतिक पेंट के विक्रय से 11 लाख से अधिक की आय
गोबर से प्राकृतिक पेंट उत्पादन की 38 इकाईयां निर्माणाधीन
गौठानों में अब तक 1 लाख 20 हजार 171 लीटर गौमूत्र क्रय
ब्रम्हास्त्र और जीवामृत की बिक्री से 24 लाख की आय
राज्य में अब तक 4 हजार 690 गौठान हो चुके हैं स्वावलंबी