नई दिल्ली
Samsung Galaxy Unpacked Event 1 फरवरी, 2023 को आयोजित किया जाएगा। इस दौरान Samsung Galaxy S23 सीरीज लॉन्च हो सकती है। इस सीरीज के तहत तीन फोन लॉन्च किए जा सकते हैं। इसमें Samsung Galaxy S23, Galaxy S23 Plus, Galaxy S23 Ultra शामिल हैं। इस सीरीज के सभी फोन्स के डिजाइन, रेंडर और फीचर्स सामने आए हैं। अब एक नई रिपोर्ट सामने आई है जिसके अनुसार, अपकमिंग फ्लैगशिप सीरीज की कीमत लीक होने का दावा किया गया है।
कीमत आई सामने!
GSMArena के अनुसार, Reddit पर पोस्ट किए गए Verizon के डॉक्यूमेंट का हवाला दिया गया है। इसमें कहा गया है कि Samsung Galaxy S23, Galaxy S23 Plus, Galaxy S23 Ultra की कीमत क्रमशः $799.99, $999.99 और $1199.99 हो सकती है। माना जा रहा है कि इस सीरीज को इसी कीमत में लॉन्च किया जाएगा। भारतीय कीमत अनुसार, यह क्रमश: 64,895 रुपये, 81139 रुपये 97,383 रुपये हो सकती है। यह सभी बेस वेरिएंट की कीमत होंगी।
रिपोर्ट में कहा गया है कि यह सीरीज 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज के शुरुआती वेरिएंट के साथ आएगी। S23+ और S23 Ultra में 256 जीबी स्टोरेज के साथ 8 जीबी रैम बेस वेरिएंट के तौर पर दी जाएगी।
Samsung Galaxy S23 सीरीज कथित तौर पर क्वालकॉम के लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 फ्लैगशिप चिपसेट के साथ लॉन्च की जा सकती है। S23 Ultra में 200MP कैमरा दिया जा सकता है। वहीं, बाकी के दोनों वेरिएंट्स में अल्ट्रा-वाइड और टेलीफोटो लेंस के साथ 50MP का प्राइमरी शूटर दिया जा सकता है। रेग्यूलर स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 (एसएम8550-एबी) पर इसकी क्लॉक स्पीड 3.2GHz (प्राइम कोर) के बजाय 3.36GHz तक होगी।
लीक्ड फीचर्स:
लीक के अनुसार, S23 Ultra में 6.8 इंच का QHD+ डायनामिक AMOLED 2x डिस्प्ले होगा। पैनल में 1Hz – 120Hz के बीच डायनामिक रिफ्रेश रेट वाली LTPO तकनीक होगी। स्क्रीन में 500 पीपीआई की पिक्सल डेनसिटी और एचडीआर10+ सपोर्ट दिया जा सकता है। इस फोन के फ्रंट में 12MP सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। रियर में OIS के साथ 200MP सेंसर और f/1.7 अपर्चर के साथ क्वाड-कैमरा सेटअप दिया जा सकता है।