पालक बनकर आंगनबाड़ी केंद्र कांकेतरा के बच्चों के साथ कलेक्टर ने बिताया समय

राजनांदगांव: कलेक्टर डोमन सिंह अपनी सहजता, सरलता और सौम्यता से हर किसी का मन मोह लेते हैं। जिससे उनसे मिलने वाले बेझिझक हो जाते हैं। माहौल ऐसा बन जाता है कि हर कोई अपनी बात सहजतापूर्वक रख पाते हैं। यह बात तब साबित हुई जब कलेक्टर बिना कोई पूर्व सूचना के पालक बनकर ग्राम कांकेतरा आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 3 पहुंचे। यहां पहुंचकर कलेक्टर ने जनसहभागिता से मिले स्मार्ट टीवी से पढ़ाई कर रहे बच्चे के बीच बैठकर बच्चों के लगन और उत्साह को देखा। कलेक्टर ने पालक की भूमिका में बच्चों के साथ 1 घंटे बैठकर समय बिताया और बच्चों के बौद्धिक स्तर, ज्ञान व समझ को परखा। उन्होंने स्मार्ट टीवी के माध्यम से पढ़ाई के महत्व को समझा। इस दौरान कलेक्टर ने बच्चों को अक्षर ज्ञान और गिनती, कविता सुनाने कहा। उत्साह से लबरेज बच्चों ने बिना कोई झिझक के साथ उत्साह मन से कलेक्टर को हिंदी में कविता, अक्षर ज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी वर्णमाला व गिनती सुनाये। कलेक्टर ने बच्चों के लगन को देखकर ताली बजाकर उनका उत्साह बढ़ाने के साथ ही उन्हें अपना आशीर्वाद और शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *