माता -पिता के लिए अपने बच्चे की सेहत से बढ़ कर कुछ नही होता. बच्चा बीमार हो तो आपका भी किसी काम में मान नही लगता . कई बार अच्छा खासा बच्चा अचानक से खेलते कूदते बीमार हो जाता है और हम इस बात के पीछे की वजह नही जान पाते.
कभी कभी बच्चे के खराब स्वास्थ्य के पीछे बुरी नजर (Evil Eye) का भी हाथ होता है. आप सभी दवाई भी खा के देख लेते है लेकिन आप पूरी तरह से ठीक नही हो पाते. इसकी वजह है बुरी नजर. यह सब तब होता है जब आप के बच्चे को किसी की नजर लगी हो. बच्चे को बुरी नजर से बचाने के लिए आप इस गुप्त नवरात्रि यह उपाय कर सकते है.
गुप्त नवरात्रि 22 जनवरी 2023 , रविवार से शुरू हो रहीं है. जो 30 जनवरी 2023 तक चलेगी. तो आप भी नवरात्रि के पहले दिन इन उपाय का प्रयोग करें और बच्चे को बुरी नजर से बचाएं.
बच्चे को बुरी नजर से बचने के उपाय
गुप्त नवरात्रि के पहले दिन 5 गोमती चक्र लेकर उन्हें घर के मंदिर में मां दुर्गा की मूर्ति के आगे लाल कपड़ा बिछाकर रख दें.
पूरी नवरात्रि माँ दुर्गा को रोली से तिलक करें और पाँच अगरबत्ती जलायें.
अगरबत्तियों की भभूत लेकर उससे गोमती चक्रों पर तिलक करें .
इस प्रक्रिया को लगातार नवमी तिथि तक रोज करें.
नवमी के दिन पीले वस्त्र पर से एक गोमती चक्र को बच्चे के ऊपर से घुमा कर दक्षिण दिशा की ओर फेंक दें.
एक गोमती चक्र को ताबीज के रूप में बाँधकर माँ दुर्गा की तस्वीर के चरणों से स्पर्श करा कर बच्चे को गले में पहना दें.
बचे हुए तीन गोमती चक्रों को बच्चे के किसी पुराने, लेकिन धुले हुये कपड़ों में बांधकर अलमारी में रख दे.
इस उपाय को करने से बच्चे को कभी नजर नही लगेगी.
तो आप भी इस गुप्त नवरात्रि गोमती चक्र के प्रयोग से बच्चे को बुरी नजर से बचाने के लिए यह उपाय कर सकते है. मां दुर्गा आपके बच्चे को अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करेंगी.