भोपाल
मध्यप्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे बेरोजगारों के लिए बड़ी खबर है। कई दिनों से इंतजार कर रहे अभयार्थियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड ने 1986 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इसके लिए एक बार फिर से संसोधित रूलबुक जारी की गई है। संशोधित रूलबुक में नियम में बदलाव किए गए हैं। आवेदन 25 जनवरी 2023 से शुरू होने जा रहे है।
महत्वपूर्ण तारीख
अब वन विभाग के अंतर्गत वन रक्षकों, क्षेत्र रक्षक सहित जेल विभाग के अंतर्गत जेल प्रहरी और सहायक जेल अधीक्षक पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन भरने की तारीख 25 जनवरी 2023 से शुरू होगी जोकि 8 फरवरी 2023 तक चलेगी। आवेदन पत्र में संशोधन में 25 जनवरी 2023 तक हो सकेंगे जबकि आवेदन पत्र में संशोधन की अंतिम तिथि 13 फरवरी निर्धारित की गई है। परीक्षा तिथि की बात करें तो परीक्षा 11 मई 2023 से आयोजित की जाएगी।
आवेदन शुल्क
इसके लिए सीधी भर्ती पर पदों की अनारक्षित अभ्यर्थियों को 500 रुपए जबकि अनुसूचित जाति-जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग, निशक्तजन अभ्यर्थियों के लिए केवल मध्य प्रदेश के मूल निवासी के लिए 250 रुपए निर्धारित की गई है।
2 पाली में होगी परीक्षा
ऑनलाइन परीक्षा पद्धति के समय सारणी की बात करें परीक्षा 11 मई 2023 से शुरू होगी। वही पहली पाली की परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 8:00 से 9:00 के बीच सेंटर पहुंचना अनिवार्य होगा। महत्वपूर्ण निर्देश पढ़ने के लिए 10 मिनट का समय दिया जाएगा। वही 10:00 से 12:00 तक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
जबकि दूसरी पाली के लिए 1:00 से 2:00 के बीच उम्मीदवारों की रिपोर्टिंग अनिवार्य होगी। महत्वपूर्ण निर्देश पढ़ने के लिए 10 मिनट का अतिरिक्त समय मिलेगा। वही 3:00 बजे से परीक्षा आरंभ होगी जो 5:00 तक संचालित होगी।
परीक्षा के नियम में हुआ संशोधन
इसके अलावा सहायक जिला अधीक्षक भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण के फिजिकल टेस्ट के नियम में भी संशोधन किया गया है। संशोधित रूलबुक MPPEB की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है, उम्मीदवार वहां जाकर इसे देख सकते हैं।