राजकोट। India vs Bangladesh 2nd T20I: भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट मैच GURUWAR को यहां सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाना है। सीरीज जीतने की अपनी उम्मीदों को बनाए रखने के लिए भारत को हर हाल में यह मैच जीतना होगा। बांग्लादेश ने नई दिल्ली में पहला टी20 मैच जीत तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई थी।
पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण का कहना है कि पहले मैच की हार के बावजूद भारत को प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं करना चाहिए। भारत को रविवार को पहले मैच में अप्रत्याशित रूप से बांग्लादेश से 7 विकेट की करारी हार का सामना करना पड़ा था। टी20 फॉर्मेट में बांग्लादेश की यह भारत पर पहली जीत थी। इससे पहले इनके बीच हुए सभी आठ मैचों में भारत विजयी हुआ था। इसके चलते टीम इंडिया को सीरीज जीतने के लिए अब दोनों मैच जीतना आवश्यक हो गया है। लक्ष्मण ने कहा, ‘सिर्फ एक मैच हारने के बाद टीम के प्लेइंग इलेवन में बदलाव करना उचित नहीं होगा। हम अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम तैयार कर रहे हैं और इसके चलते कुछ प्रयोग किए जा रहे हैं। इसलिए यह आवश्यक है कि खिलाड़ियों में विश्वास जताया जाए और उन्हें अपनी प्रतिभा साबित करने के लिए कुछ मैचों में खिलाया जाए।’
उन्होंने कहा, युवा भारतीय खिलाड़ियों को पहले मैच की हार से सबक लेकर इस मैच में बेहतर प्रदर्शन करना होगा। यदि टीम प्रबंधन को दिखेगा कि खिलाड़ी के प्रदर्शन में सुधार हो रहा है तभी वे उसे मौका देना जारी रखेंगे। उन्हें अब पूरी गंभीरता से खेलना होगा तभी भारत यह सीरीज अपने नाम कर पाएगा।
दूसरा मैच ‘महा’ तूफान की भेंट चढ़ने की आशंका
भारत की सीरीज जीतने की उम्मीदों को झटका लग सकता है क्योंकि गुरुवार को होने वाले दूसरे टी20 मैच के ‘महा’ तूफान की भेंट चढ़ने की आशंका है। यदि यह मैच रद्द हो गया तो यह तो तय हो जाएगा कि बांग्लादेश सीरीज नहीं हारेगा क्योंकि वह पहले ही 1-0 की बढ़त बना चुका है। ऐसे में भारत को सीरीज में बराबरी के लिए तीसरा और अंतिम मैच हर हाल में जीतना होगा।