रायपुर
स्कूलों में लगेगा बच्चो का युवा संसद
बच्चों को संसदीय कार्य प्रणाली से परिचित कराने पहल
27 जनवरी से विकासखंड स्तर पर आयोजन
रायपुर संभाग में होगी युवा संसद प्रतियोगिता
कक्षा छठवीं से कक्षा नौवीं एवं 11वीं के विद्यार्थी होंगे शामिल
अगले माह 18 से 25 फरवरी के मध्य होगी संभाग स्तरीय प्रतियोगिता
पक्ष, विपक्ष, स्पीकर, सदन सचिवालय के स्टाफ, मार्शल के साथ ही दर्शक दीर्घा की भी होगी व्यवस्था
स्कूलों में संयुक्त टीमें बनाकर किया जाएगा प्रशिक्षित