रायपुर
भेंट मुलाकात कार्यक्रम में आये जीवन लाल पारधी ने बताया कि उनकी 27 एकड़ जमीन है, वे खेती-किसानी का काम करते हैं। उनका सभी कर्ज माफ हो गया है। जीवन ने बताया कि वे 900 कट्टा धान बेचे है, धान बेचते ही 3 दिन पैसा आया। योजना से लाभ लेकर आधा एकड़ खेत खरीदा है, इसी खेत का नाम बोनस खेत रखा है।
जीवन ने धान बेचकर खरीदा खेत, नाम रखा बोनस खेत
![](http://newstoday7.in/wp-content/uploads/2023/01/16-17-1260x710.jpg)