सीकर
राजस्थान के सीकर में रविवार रात करीब 11 बजे एक ट्रॉली ट्रक और कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में कार में सवार 5 लोगों की मृत्यु हो गई है। राजेश कुमार विद्यार्थी, DSP फतेहपुर(सीकर) ने बताया कि सभी मृतक हरियाणा के रहनेवाले है, शिनाख्त की जा रही है ।
सीकर में ट्रॉली और कार में टक्कर, 5 लोगों की मौत
![](http://newstoday7.in/wp-content/uploads/2023/01/Accident_Road-1.jpg)