लखनऊ। देश की राजधानी इन दिनों वायु प्रदूषण के गहरे संकट से जूझ रही है। दिल्ली NCR की बढ़े प्रदूषण की वजह से हालत इतनी खराब हो चुकी है कि सुप्रीम कोर्ट को इस मामले पर संज्ञान लेकर दिशा निर्देश जारी करने पड़े है। इस बीच मंगलवार को उत्तर प्रदेश के बीजेपी नेता विनीत अग्रवाल शारदा का अजीबोगरीब बयान सामने आया है। शारदा ने कहा कि नेशनल कैपिटल रिजन (NCR) और उससे सटे इलाकों में बढ़े प्रदूषण के स्तर के लिए पाकिस्तान और चीन को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि हमारे यह दोनों पड़ोसी देश भारत में जहरीली गैस को छोड़ सकते हैं। इस विवादित बयान के सामने आने के बाद यूपी की सियासत इस मुद्दे पर गरमा सकती है।
विनीत शारदा ने कहा कि ‘ये जो जहरीला हवा आ रही है, जहरीली गैस आई है हो सकता है किसी बगल के मुल्क ने छोड़ी हो जो हमसे घबराया हुआ है। मुझे लगता है कि पाकिस्तान या चीन हमसे डरा हुआ है। हमें इस बात को गंभीरता से लेना चाहिए कि कहीं पाकिस्तान ने तो कोई जहरीली गैस को नहीं छोड़ा है।’
शारदा ने इसके आगे यह भी जोड़ा कि जब से पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने सत्ता संभाली है तब से ही पाकिस्तान हताश है। ऐसे में वह भारत को नुकसान पहुंचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है क्योंकि वह अब तक भारत से कोई भी लड़ाई नहीं जीत सका है।
CM अरविंद केजरीवाल पर भी साधा निशाना
भाजपा नेता शारदा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा। राज्य में प्रदूषण बढ़ने को लेकर पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने को जिम्मेदार बताने वाले केजरीवाल को लेकर शारदा ने कहा कि ‘सीएम केजरीवाल सहित अन्य लोग प्रदूषण के लिए पराली जलाने वाले किसानों और उद्योगों को जिम्मेदार बता रहे हैं। किसान हमारे देश की रीढ़ की हड्डी हैं। किसानों और उद्योगों को इसके लिए दोष नहीं देना चाहिए।’ भाजपा नेता शारदा का यह बयान उस वक्त सामने आया है जब देश की राजधानी गहरे वायु प्रदूषण के संकट से जूझ रही है।