रायपुर, 6 नवंबर 2019
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास पर आयोजित जनचौपाल-भेंट मुलाकात कार्यक्रम में कोरबा जिले के करतला तहसील के ग्राम नवापारा, चौनपुर और बोतली में आदिवासी किसानों की जमीन को कूटरचना कर दूसरे के नाम पर करने के मामले की जांच के निर्देश कमिश्नर बिलासपुर को दिए हैं।
कंवर राठिया समाज के महासचिव के साथ आए आदिवासी किसानों के प्रतिनिधिमण्डल ने जनचौपाल में मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उन्हें इस संबंध में ज्ञापन सौंपकर बताया कि इन गांवों में 50 वर्षो से खेती कर रहे आदिवासी किसानों की जमीन को पटवारी की सहायता से कूट-रचना कर दूसरे व्यक्ति को भूमि स्वामी का मालिकाना हक दे दिया गया है।