रायपुर : कलेक्टर डॉ. बसवराजु एस. और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. गौरव कुमार सिंह ने आज यहां जिले के आरंग विकासखण्ड के ग्राम पंचायत निसदा में संचालित हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्होंने पाया कि वहां पदस्थ सहायक चिकित्सा अधिकारी श्रीमती रोशनी रात्रे, एएनएम श्रीमती सीमा गोस्वामी और एएनएम नीरा साहू बिना किसी सूचना के अनुपस्थित है। इसी तरह उन्होंने ग्राम पंचायत पारागांव के निरीक्षण के दौरान उप स्वास्थ्य केन्द्र को बंद पाया। चिकित्सक और पेरामेडिकल स्टॉफ समय पर उपस्थिति नही होने के कारण मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कलेक्टर ने निसदा में निरीक्षण में कुछ एक्सपायरी डेट की दवा भी पायी। जिसे देखते हुए उन्होंने अनुपस्थित कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए थे।
जिस पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायपुर डॉ. सोनवानी द्वारा उप स्वास्थ्य केन्द्र निसदा में पदस्थ सहायक चिकित्सा अधिकारी श्रीमती रोशनी रात्रे एवं एएनएम श्रीमती सीमा गोस्वामी तथा उप स्वास्थ्य केन्द्र पारागांव में पदस्थ ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक श्री कालीचरण ओगरे तथा ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक महिला कु.पद्मनी यदु को शासकीय कर्तव्य में लापरवाही तथा उदासीनता बरतने के कारण सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 9(2)क के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में उपरोक्त चारों का मुख्यालय स्थानीय कार्यालय जिला रायपुर निर्धारित किया गया है।
कलेक्टर के आकस्मिक निरीक्षण पर अनुपस्थित मिले 4 स्वास्थ्य कर्मचारी निलंबित
![](http://newstoday7.in/wp-content/uploads/2019/05/PHOTO-NEWS-NO-66SWASTH-KENDRA-KA-NIRIKSHAN.jpg)