बॉडी में पल रही बीमारी का कारण हो सकता है बार-बार पेशाब आना

बार-बार पेशाब आने की समस्या आमतौर पर तब होती है, जब पेशाब मार्ग या यूरिनरी ट्रैक में किसी तरह की गड़बड़ी हो जाती है। यह बीमारी समेत ज्यादा पेय पदार्थों के सेवन से हो सकती है। यूरिनरी ट्रैक में किडनी और इससे जुड़ी पेशाब की नलियां, ब्लैडर, और इससे जुड़ी नलिकाएं शामिल होती हैं, जिसके माध्यम से यूरिन शरीर से बाहर निकलता है।

​क्लीवलैंड क्लिनिक के अनुसार, आपको एक दिन में 4-8 बार से अधिक पेशाब करने की आवश्यकता महसूस होती है, तो संभावना है कि आप पेशाब से संबंधित लक्षण वाले बीमारी से ग्रस्त हैं। इसमें डायबिटीज से लेकर कैंसर तक की बीमारियां शामिल हो सकती है।

डायबिटीज
Diabetes.co.uk के अनुसार, पॉल्यूरिया एक ऐसी स्थिति है जब बॉडी में सामान्य से अधिक पेशाब बनता है। जिससे बार-बार पेशाब लगने के साथ ज्यादा मात्रा में पेशाब निकलता है। यह स्थिति टाइप 1 और टाइप 2 मधुमेह डायबिटीज के मुख्य लक्षणों में से एक है। इसे अगर अनुपचारित छोड़ दिया जाए तो यह किडनी के कार्यो को भी प्रभावित कर सकता है।

ओवरएक्टिव ब्लैडर
ओवरएक्टिव ब्लैडर (OAB) एक ऐसी स्थिति है जिसमें किसी को पेशाब करने की तीव्र इच्छा महसूस हो सकती है। इसे नियंत्रित करना मुश्किल हो सकता है। बार-बार पेशाब आना इस स्थिति का एक सामान्य लक्षण है।

यूटीआई
यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (UTI) पेशाब की नली में होने वाला संक्रमण है। इसके लक्षणों में बार-बार पेशाब आना के साथ पेशाब करते समय दर्द और जलन, पेशाब करने की तत्काल आवश्यकता महसूस होना, पेट में ऐंठन और खूनी पेशाब आदि शामिल हैं।

पुरुषों में बार-बार पेशाब आने का कारण
पुरुषों में बार-बार पेशाब आने की वजह प्रोस्टेट से जुड़ी समस्याओं का संकेत हो सकता है। इसमे बढ़ा हुआ प्रोस्टेट (बिनाइन प्रोस्टेटिक हाइपरप्लासिया, BPH),इंफेक्शन से प्रोस्टेट में सूजन (प्रोस्टेटाइटिस) और प्रोस्टेट कैंसर शामिल है। ऐसे में गलती से भी बार-बार पेशाब आने के लक्षण को नजरअंदाज न करें।

महिलाओं में बार-बार पेशाब आने के कारण
महिलाओं में बार-बार पेशाब आने की समस्या यूटीआई, ओएबी, ब्लैडर इन्फेक्शन और डायबिटीज के अलावा भी कई स्थितियों के कारण हो सकती है। इसमें गर्भावस्था, फाइब्रॉएड, मेनोपॉज और ओवेरियन कैंसर और एस्ट्रोजन का लो लेवल शामिल है। ऐसे में डॉक्टर से जांच करना जरूरी होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *