रायपुर : कवर्धा शहर के व्यवस्थित विकास के लिए कार्य योजना बनाएं : गृह मंत्री श्री साहू

पुलिस पेट्रोल पम्प संचालन के लिए प्रस्ताव बनाने के निर्देश

गृह मंत्री ने की जिला मुख्यालय कवर्धा में लोक निर्माण और
गृह विभाग के कार्यों की समीक्षा

    रायपुर, 07 नवम्बर 2019

प्रदेश के गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने कवर्धा शहर के व्यवस्थित विकास के साथ लोगों को बेहतर सुविधा देने के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि शहर के मुख्य मार्गों पर लोकनिर्माण विभाग के खाली भूखण्डों को व्यवसायिक उपयोग किया जा सकता है। इस संबंध में उन्होंने अधिकारियों को को स्थानीय आवश्यकता और जरूरत को ध्यान में रखकर योजना बनाने कहा। वे आज कबीरधाम जिले में गृह तथा लोक निर्माण विभाग कार्यों की समीक्षा कर रहे थे।

गृह मंत्री श्री साहू ने लोक निर्माण विभाग की समीक्षा में कहा कि स्वीकृत कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूरा कराएं, इसी प्रकार मरम्मत योग्य सड़कों का शीघ्र प्रस्ताव भेजने और सड़कों की मरम्मत और अधूरे निर्माण कार्यों को जल्द पूरा कराने के निर्देश दिए। उन्हांेने सड़क निर्माण कार्य के लिए भू-अर्जन के प्रकरणों की भी जानकारी ली। बैैठक में जिले के प्रभारी मंत्री और महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया, पंडरिया विधायक श्रीमती ममता चन्द्राकर, कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण, पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उम्मेद सिंह, सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

गृह मंत्री श्री साहू ने कहा गृह विभाग के कार्यों की समीक्षा में कवर्धा शहर एवं जिले के अन्य बड़े ब्लाक मुख्यालयों में पुलिस विभाग का पेट्रोल पम्प संचालन के लिए कार्ययोजना एवं प्रस्ताव गृह विभाग को शीघ्र भेजने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले के थाना व चौकी का सीमंाकन करें। जिससे जनता को थाना व चौकी पहुॅचने में परेशानी न हो। उन्होंने पुलिस चौकी को थाना में उन्नयन करने या नए थाना खोलने की आवश्यकता पर प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। मंत्री श्री साहू ने पुलिस अधिकारियों को जनसुरक्षा और अपराध पर नियंत्रण रखने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *