जांजगीर-चांपा : त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2019-20 : जनपद पंचायत के अध्यक्ष, निर्वाचन क्षेत्रों, सरपंच, पंचों के वर्गवार आरक्षण की तिथि व स्थान तय

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व  को दी गयी जिम्मेदारी

जांजगीर-चांपा, 07 नवंबर 2019

छत्तीसगढ़ पंचायतराज अधिनियम 1993 एवं छत्तीसगढ़ पंचायत निर्वाचन नियम 1995 के तहत त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2019-20 के लिए कलेक्टर श्री जनक प्रसाद पाठक ने जिले के जिला पंचायत के निर्वाचन क्षेत्रों, जनपद पंचायत के अध्यक्ष, जनपद पंचायत के निर्वाचन क्षेत्रों, सरपंच व पंच के पदों के लिए प्रवर्गवार आरक्षण की कार्यवाही हेतु स्थान व तिथि के संबंध में आदेश जारी किया है। सरपंच व पंच पद के लिए आरक्षित किए गए स्थानों में लाट निकालने के लिए अधिकारी और सहयोगी अधिकारियों की नियुक्ति भी की गयी है।
जारी आदेश के अनुसार जिले के जिला पंचायत के निर्वाचन क्षेत्रों, जनपद पंचायत के अध्यक्ष पदों और जनपद पंचायत के निर्वाचन क्षेत्रों के लिए प्रवर्गवार आरक्षण की कार्यवाही 14 नवंबर को होगी। जनपद पंचायत के अध्यक्ष पदों और जनपद पंचायत के निर्वाचन क्षेत्रों के लिए पूर्वान्ह 11 बजे से और जिला पंचायत के निर्वाचन क्षेत्रों के लिए कार्यवाही दोपहर एक बजे से कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में होगी।
इसी प्रकार ग्राम पंचायत के वार्डो तथा सरपंच पदों के प्रवर्गवार आरक्षण की कार्यवाही संबंधित जनपद क्षेत्र के जनपद पंचायत कार्यालय में होगी। जनपद पंचायत नवागढ़, पामगढ़, बम्हनीडीह, सक्ती और डभरा के लिए कार्यवाही 18 नवंबर को पूर्वान्ह 11 बजे से होगी। जनपद पंचायत अकलतरा, बलौदा, जैजैपुर और मालखरौदा के लिए 19 नवंबर को पूर्वान्ह 11 बजे से कार्यवाही की जाएगी। जनपद पंचायत नवागढ के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जांजगीर, जनपद पंचायत पामगढ़ व अकलतरा के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पामगढ़, जनपद पंचायत बम्हनीडीह व बलौदा के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व चांपा, जनपद पंचायत सक्ती व जैजैपुर के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सक्ती और जनपद पंचायत डभरा व मालखरौदा के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डभरा को जिम्मेदारी सौंपी गयी है। कार्यवाही के दौरान वयस्क नागरिको व जनप्रतिनिधियों की साक्ष्य की उपस्थिति के लिए सूचना प्रकाशित की गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *