अगर आप Microsoft Edge का इस्तेमाल करते हैं, तो हो जाओ सावधान

नई दिल्ली

अगर आप ऑनलाइन चीजों को सर्च करते हैं, तो आपको सावधान हो जाना चाहिए। इसके लिए सरकार की तरफ से एक चेतावनी जारी की गई है। यह चेतावनी खासतौर पर उन लोगों के लिए है, जो वेब ब्राउजर Microsoft Edge का इस्तेमाल करते हैं। दरअसल Mircosoft Edge में एक बड़े बग की पहचान की गई है, जो यूजर्स की सुरक्षा के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। ऐसे में सरकार ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

Microsoft Edge में मिली खामी
CERT-IN वेबसाइट की ओर से जारी किए गए अलर्ट में कहा गया है कि यह एक Microsoft Edge Chromium बग है। जिसका फायदा उठाकर हैकर्स सिक्योरिटी को बायपास करके सिस्मट को हैक कर सकते हैं। इसके बाद आपकी जानकारी चोरी कर सकते हैं। साथ ही किसी दूसरे लैपटॉप पर माइक्रोसॉफ्ट एज ब्राउजर पर हैकिंग का मैसेज भेजकर पैसों की डिमांड कर सकते हैं। Microsoft Edge ब्राउजर वर्जन 109.0.1518.61 खामी से प्रभावित हो सकता है।

कैसे करें बचाव
CERT-IN की रिपोर्ट की मानें, तो इस खामी से बचाव के लिए यूजर्स को Microsoft Edge ब्राउंजर को तुरंत अपडेट करना चाहिए। इसके लिए माइक्रोसॉफ्ट वेब ब्राउजर की तरफ से एक नया वर्जन भी जारी कर दिया गया है। इसके लिए माइक्रोसॉफ्ट वेब ब्राउजर को ओपन करें। और राइट साइड में दिख रहे तीन डॉट पर क्लिक करके सेटिंग ऑप्शन में जाएं और फिर About Microsoft Edge ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद अपडेट का ऑप्शन मिलेगा। इस अपडेट के बाद अपने ब्राउजर को रि-स्टार्ट करें।

क्या है CERT-IN
CERT-IN एक क्रेंद्रीय एजेंसी है। इसका फुल फॉर्म "कंप्यूटर इमर्जेंसी रेस्पांस टीम" है। CERT-In को जनवरी 2023 में शुरू किया गया था। यह एक नोडल एजेंसी है, जो मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फॉर्मेंशन टेक्नोलॉजी के तहत काम करती है। यह समय-समय पर साइबर अटैक को लेकर अलर्ट जारी करती रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *