रायपुर 8 नवम्बर 2019
बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के विकासखण्ड बलौदाबाजार के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मरदा में अध्ययनरत छात्राओं के साथ शाला के शिक्षकों द्वारा अभद्र व्यवहार किए जाने की शिकायत पर शिक्षकों के विरूद्ध निलंबन की कार्रवाई की गई है। संचालनालय लोक शिक्षण को जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से शिकायत प्राप्त होने पर संचालक लोक शिक्षण श्री एस. प्रकाश द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए संबंधित शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है।
संचालक लोक शिक्षण संचालनालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री रामेश्वर प्रसाद साहू, श्री दिनेश कुमार साहू, श्री चंदनदास बघेल और श्री रूपनारायण साहू व्याख्याता एलबी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय जांच की कार्रवाई की जा रही है। इसी प्रकार अन्य आरोपी श्री लालमन बेरवंश एवं श्री देवेन्द्र कुमार खुंटे व्याख्याता (पंचायत) को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बलौदाबाजार द्वारा निलंबित किया गया है। इसी प्रकार श्री महेश कुमार वर्मा सहायक शिक्षक एलबी को जिला शिक्षा अधिकारी बलौदाबाजार द्वारा निलंबित किया गया है। इनके स्थान पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मरदा में अन्य शिक्षकों की व्यवस्था अंतर्गत अध्यापन कार्य किए जाने के आदेश भी जारी किए जा चुके हैं।