बजट का देशभर में प्रचार करेगी भाजपा, केंद्रीय मंत्री दो दिन बड़े शहरों में करेंगे प्रेस कांफ्रेंस

नई दिल्ली
भाजपा की ओर से बजट के प्रविधानों को आमजन तक पहुंचाने के लिए पूरे भारत में 4 और 5 फरवरी को विशेष अभियान चलाया जाएगा। अभियान का उद्देश्य है कि लोगों को पता चल सके कि उम्र, जाति, पंथ और पेशे से परे प्रत्येक नागरिक के लिए बजट का क्या मतलब है। इसके लिए केंद्रीय मंत्री देश भर में यात्रा करेंगे। 

सभी केंद्रीय मंत्री लोगों से करेंगे बातचीत
पार्टी के शीर्ष सूत्रों ने गुरुवार को कहा, 'इस पहुंच कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री बजट पर एक प्रेस कांफ्रेंस करेंगे और साथ ही प्रमुख नागरिकों और बुद्धिजीवियों सहित सभी तबके के लोगों के साथ बातचीत करेंगे।'
 
पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंत्रियों को दिया कार्यक्रम का विवरण
वहीं गुरुवार सुबह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंत्रियों के साथ बैठक की और इस कार्यक्रम का विवरण तैयार किया। सूत्रों के अनुसार, बताया गया कि मेगा बजट रीच आउट कार्यक्रम में सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर जम्मू जाएंगे जबकि पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी कोच्चि जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *