बीड जिले में कटनी के फंसे श्रमिक लोकमान्य तिलक-भागलपुर एक्सप्रेस से आ रहे वापस
कटनी
कलेक्टर अवि प्रसाद की संवेदनशीलता एवं मानवीय पहल की बदौलत प्रतिकूल परिस्थिति में महाराष्ट्र में फंसे बहोरीबंद के ग्राम चांदन खेड़ा के 22श्रमिकों की घर वापसी संभव हो पा रही है। ये सभी मजदूर अधिक मजदूरी पाने की लालच में ठेकेदार के झांसे में आकर महाराष्ट्र के बीड़ जिले गये थे।
जिला प्रशासन की त्वरित कार्यवाही पर चांदन खेड़ा गांव के रहने वाले मजदूर गुरुवार की देर रात या शुक्रवार तक लोकमान्य तिलक-भागलपुर एक्सप्रेस से कटनी पहुंचेंगे। सभी श्रमिक मनमाड़ रेलवे स्टेशन से रेल में सवार हो चुके हैं।
विदित हो की बहोरीबंद के ग्राम चांदन खेड़ा के 22 मजदूर महाराष्ट्र के बीड़ जिले के तहसील केकाणवाडी गांव से कटनी लौट रहे हैं।
जिला प्रशासन को श्रमिकों के फंसे होने की सूचना के बाद से प्रशासन ने श्रमिकों को वापस लाने की कोशिशें तेज कीं और अब गुरुवार को देर रात या शुक्रवार को सभी लोग यहां पहुंच जायेंगे। जिला प्रशासन द्वारा आने वाले श्रमिकों की स्थिति पर नजर रखी जा रही है ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या न हो।