बलौदाबाजार, 8 नवम्बर 2019
बलौदाबाजार विकासखण्ड के ग्राम मरदा हायर सेकेण्डरी स्कूल के 7 शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। स्कूल की छात्राओं के साथ अशिष्ट व्यवहार किये जाने का आरोप उन पर लगा है। इनमें से 4 व्याख्याताओं को संचालक स्कूल शिक्षा विभाग रायपुर, दो व्याख्याता (पंचायत) को सीईओ जिला पंचायत बलौदाबाजार और एक शिक्षक को जिला शिक्षा अधिकारी ने आज निलंबित करते हुए आदेश जारी कर दिये हैं। इन सभी के विरूद्ध विभागीय जांच की कार्रवाई भी अलग से शुरू कर दी गई है। स्कूल शिक्षा विभाग के संचालक द्वारा निलंबित किये गये व्याख्याता एलबी में श्री रामेश्वर प्रसाद साहू, श्री दिनेश कुमार साहू, श्री चंदन दास बघेल एवं श्री रूपनारायण साहू शामिल हैं। जिला पंचायत सीईओ ने श्री लालमन बेरवंश एवं श्री देवेन्द्र कुमार खुन्टे व्याख्याता (पंचायत) को और जिला शिक्षा अधिकारी श्री महेश कुमार वर्मा ने सहायक शिक्षक एलबी श्री महेश कुमार वर्मा का निलंबन आदेश जारी किया है। नियमानुसार उन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। मरदा स्कूल में पढ़ाई की निरंतरता के लिए सात अन्य शिक्षकों की व्यवस्था भी कर दी गई है। इनमें श्री घनश्याम काठरे व्याख्याता एलबी, श्री नेतराम देवांगन व्याख्याता नगर निगम, श्री कंुजबिहारी साहू व्याख्याता पंचायत, श्री ललित पाण्डेय सहायक शिक्षक एलबी, श्री अजीत कुमार सहायक शिक्षक एलबी, श्री दिलचंद जांगड़े सहायक शिक्षक एलबी और श्री यशवंत कुमार सहायक शिक्षक एलबी शामिल हैं।