बीजापुर 08 नवम्बर 2019
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा नक्सली पीड़ित व्यक्तियांे की सुरक्षा एंव पुर्नवास के लिए स्वीकृत पुर्नरीक्षित कार्ययोजना के अनुसार कलेक्टर के.डी. कुंजाम द्वारा नक्सली हिंसा में किसी व्यक्ति के घायल होने पर आंशिक रुप से या पूर्ण रुप से क्षति होने पर दिए जाने वाली सहायता राशि हेतु जिला पुर्नवास समिति द्वारा अनुशंसित पश्चात् पीड़ित व्यक्ति श्री राजाराम यालम पिता आयतु राम निवास कडेर बीजापुर, धनीराम कोरसा पिता सुकलू राम कोरसा नैमेड़ बीजापुर, कुमारी सन्नी यालम पिता सुकलू यालम, गीतांजली यालम पिता संतोष यालम, मंगली अवलम पिता सोमलू, तुलसी अवलम पति बिल्ला राम, अंकिता यालम पिता बिल्ला राम , निकिता यालम पति राजाराम यालम एवं गुट्टा पिता मासा निवास कडेर बीजापुर को आईडी के ब्लास्ट में चपेट में आ जाने से गंभीर घायल होने पर 01-01 लाख रुपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है।