नई दिल्ली
अगर आप अपने लिए कम बजट की स्मार्टवॉच खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां हम आपको ZEBRONICS की लेटेस्ट लॉन्च Iconic LITE AMOLED Smartwatch के बारे में बता रहे हैं। इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग दी गई है। साथ ही 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड, कर्व्ड डिस्प्ले, वॉयस अस्सिटेंट फीचर दिया गया है। साथ ही 10 बिल्ट-इन/कस्टमाइजेबल वॉच फेस भी दिए गए हैं। ये तो बात रही इसके फीचर्स की। लेकिन क्या इसकी परफॉर्मेंस आपको पसंद आएगी और हमारा एक्सपीरियंस कैसा रहा ये हम आपको यहां बता रहे हैं। इसमें कई स्पोर्ट्स मोड, बिल्ट-इन गेम्स, एक कैलोरी काउंटर, एक स्लीप मॉनिटर और बहुत कुछ शामिल हैं। ये 2,999 रुपये के प्राइस सेगमेंट में आती है और इसे तीन कलर ऑप्शन में गोल्ड-ब्लू, सिल्वर और ब्लैक लॉन्च किया गया है।
डिजाइन
ये वाच देखने में बेसिक लगती है और इसकी बिल्ड क्वालिटी काफी अच्छी है। स्मार्टवॉच लाइटवेट है तो इसे लंबे समय तक इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें एक कर्व्ड डिस्प्ले मिलता है जो इसे प्रीमियम लुक देता है। इसमें सिलिकॉन स्ट्रेप्स का इस्तेमाल किया गया है।
डिस्प्ले
इसमें कर्व्ड वाला 1.78-इंच का Amoled डिस्प्ले मिलता है जो इसे प्रीमियम लुक देता है। खास बात ये है कि, वॉच में एलवेज ऑन-डिस्प्ले फीचर भी मिलता है जिसे खासतौर महंगी स्मार्टवॉच में देखा जाता है। इसमें 11 वॉच फेस भी मिलते हैं जिन्हें आपनी जरूरत के हिसाब से कस्टमाइज किया जा सकता है, यूजर्स ऐप पर 100+ में से चुन सकते हैं। डिस्प्ले का टच रेस्पांस अच्छा है साथ ही इसके डिस्पले की ब्राइटनैस भी अच्छी है जिससे ऑउटडोर में इस्तेमाल करने में कोई दिक्कत नहीं होती है।
स्मार्टवॉच के खास फीचर्स
Zebronics-Zeb Iconic Lite में काफी सारे स्मार्टवॉच फीचर्स दिए गए हैं। जेब-आइकॉनिक लाइट 100+ बिल्ट-इन स्पोर्ट्स मोड्स से लैस है और इसमें हार्ट-रेट मॉनिटरिंग, एसपीओ2 ट्रैकिंग, स्लीप ट्रैकिंग, मेडिटेटिव ब्रीदिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। मैने जब इस वॉच का इस्तेमाल करके हेल्थ फीचर्स का इस्तेमाल किया जो डेटा काफी सही था और आसानी से इन फीचर्स से कोई भी अपनी हेल्थ को मॉनिटर कर सकता है। इसमें टाइम पास के लिए इन-बिल्ट गेम्स का एक्सेस मिलता है। इसके अलावा, स्मार्टफोन में एंड्राइड असिस्टेंट के साथ iOS सिरी का भी सपोर्ट है।
कॉलिंग
इस बजट रेंज वाली स्मार्टवॉच की सबसे खासियत है ब्लूटूथ कॉलिंग की सुविधा। हालांकि, मेरा कॉलिंग एक्सपीरीयंस इस स्मार्टवॉच के साथ ज्यादा अच्छा नहीं रहा है। शुरूआत में आपना अपने फोन और स्मार्टवॉच से कॉलिंग करने में दिक्कत आ सकती है। ये कनेक्ट होने में भी काफी समय लेता है। ऑउटडोर में वॉच से बात करते समय आवाज ठीक से सुनाई नहीं देती है। लेकिन, इंडोर में ये ठीक काम करती है। ज्यादा शोर में भी आप वॉच से अच्छे से बात नहीं कर पाएंगे।
बैटरी
स्मार्टवॉच का बैटरी बैकअप काफी अच्छा है। इसे फुल चार्ज करने में 1 से 1.5 घंटे तक का समय लगता है। सिंगल चार्ज में ये फिटनेस ट्रैकर 5 दिनों की बैटरी लाइफ दे सकता है। हालांकि, अगर आप हैवी यूसेज करते हैं जिसमें ज्यादा नोटिफिकेशंस, ब्लूटूथ कॉलिंग या फिर ट्रेकिंग फीचर्स को एक्सेस करते हैं तो ये 2 से 3 दिन तक का बैटरी बैकअप ऑफर करती है।